किस देश में होते हैं 72 मौसम? कैसे तय हुए माइक्रोसीजंस
ज्यादातर देशों में गर्मी, सर्दी, बरसात, बसंत के तौर पर चार मौसम माने जाते हैं.
भारत में बसंत, गर्मी, शरद, हेमंत, बारिश, शिशिर को मिलाकर 6 ऋतुएं होती हैं.
भारत के पड़ोसी देश चीन के कैलेंडर में 4 या 6 नहीं, बल्कि 24 ऋतुएं हैं.
जापान के लोग भी सामान्य तौर पर 4 मौसम को ही मानते हैं.
जापान ने 4 मौसमों में शामिल हर मौसम को 6 हिस्सों में बांटा जाता है.
मौसम के हर हिस्से से 24 सेक्की बनते हैं. ये सेक्की 15 दिन लंबे होते हैं.
सेक्की को 3 'को' में बांटा जाता है. इस तरह जापान में कुल 72 'को' बनते हैं.
'को' यानि माइक्रोसीजन कुल 5 दिन का होता है, जो जापान की जलवायु लय देते हैं.
जापान की छोटी-छोटी ऋतुएं 1685 में खगोलशास्त्री शिबुकावा शुनकाई ने बनाई थीं.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें