सीधा ही नहीं उल्टा उड़ने में भी है माहिर, दुनिया की ये सबसे छोटी चिड़िया

Yamini Singh

Burst

दुनियाभर में 9500 तरह की पक्षियों की प्रजातियां पाई जाती हैं. जिनमें से सबसे खास है हमिंग बर्ड.

कहने को तो ये दुनिया कि सबसे छोटी पक्षी है. लेकिन इसकी उड़ान की रफ्तार इतनी तेज है कि आप इसके बारे में सोच भी नहीं सकते.

तो चलिए आज हम आपको बताते हैं इस पक्षी के बारे में कुछ दिलचस्प बातें.

हमिंग बर्ड एक सेकेंड में 80 बार पंख फड़फडा सकती है. उड़ान के दौरान उसकी हृदय गति 1260 बीट प्रति मिनट तक पहुंच जाती है.

इन्हें दुनिया के सबसे छोटे पक्षियों का खिताब हासिल है, जिनकी लंबाई 7.5 से 13 सेमी तक होती है और वजन महज 4-8 ग्राम होता है.

ये पक्षी 60-80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से उड़ सकती है.

इतना ही नहीं ये छोटी सी चिड़िया सीधा उड़ने के साथ पीछे, दाएं-बाएं किसी भी दिशा में उड़ सकती है.

इनके पैर काफी कमजोर होते हैं. जिसके चलते ये पेड़ की टहनियों को पकड़कर खड़े-खड़े सो सकती हैं.

इतना ही नहीं ये पक्षी दिनभर में करीब 1,000 फूलों का रस पी लेती हैं.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें