एक दूसरे को कैसे आकर्षित करते हैं सांप? अलग ही होता है इनका प्रेम!
सापों की प्रेम की कहानियां मिथक कथाओं और किवदंतियों में खूब होती हैं.
लेकिन सांपों में प्रेम और रोमांस बहुत ही अलग तरह का होता है.
इनका एक दूसरे को आकर्षित करने का तरीका दूसरे जानवरों से अलग होता है.
सांप हमेशा मिलाप नहीं करते बल्कि इसके लिए बाकायदा एक मौसम होता है.
ये वसंत के मौसम में मिलाप करते हैं, इस मौसम में वे एक तरह से जागते हैं.
मादा सांप प्रजनन के लिए तैयार होने पर खास तरह की गंध छोड़ती है.
नर सांप अपनी जीभ बाहर निकाल कर इस गंध को पहचानने की कोशिश करता है.
कम लोग जानते हैं छिपकली की तरह सांप के भी दो लिंग होते हैं.
मादा से मिलाप शुरू करने से पहले नर एक दूसरे से आपस में जद्दोजहद भी करते हैं.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें