दिलचस्प है Flipkart-PhonePe की कहानी

Flipkart ने करीब दो हफ्ते पहले Axis Bank से मिलकर लोन देने के लिए एक प्लेटफॉर्म लॉन्च करने का ऐलान किया था

फ्लिपकार्ट की सिस्टर कंपनी ओर फिनटेक फर्म PhonePe ने एक महीने से कम समय पहले कारोबारियों के लिए एक मार्केट प्लेस लॉन्च किया था

UPI मे Phonepe मार्केट लीडर है इसकी बाजार मे हिस्सेदारी करीब 47 फीसदी है

Flipkart अब अपना UPI पेमेंट प्लेटफॉर्म लॉन्च करने के बारे में सोच रहा है पहले से उसका यूटिलिटी पेमेंट प्लेटफॉर्म्स है

Flipkart काफी इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स बेचती है इन प्लेटफॉर्म्स पर होटल, बस, ट्रेन टिकट्स और फ्लाइट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है

यह मजेदार बात यह है कि फ्लिपकार्ट Cleartrip का इस्तेमाल करती है उसने 2021 में इन सर्विसेज के लिए Cleartrip को खरीदा था

इस साल अप्रैल में Phonepe ने सरकार के नॉन प्रॉफिट प्लेटफॉर्म ONDC पर ईकॉमर्स ऐप Pincode लॉन्च किया था 

Flipkart और PhonePe में अमेरिकी रिटेल कंपनी Walmart की आधा से ज्यादा हिस्सेदारी है पहले PhonePe फ्लिपकार्ट की सब्सिडयरी थी

PhonePe मे अब वॉलमार्ट से बाहर के निवेशकों का निवेश है. जिनका अनुमान है कि PhonePe एक दिन Flipkart से बड़ी कंपनी बन जाएगी

Flipkart का मुकाबला Amazon से भी है दोनों की सर्विससेज एक जैसी हैं दोनों अलग- अलग कंपनियां है 

इस स्टार्ट अप की शुरुआत समीर निगम, बर्जिन इंजीनियर और राहुल चारी ने की थी 

phonepay डिजिटल वॉलेट स्पेस की बड़ी कंपनियों से मुकाबले के लिए पैसे जुटाना चाहती थी 

इसके लिए phonepay   ने फाउंडर्स को फिर से फ्लिपकार्ट का हिस्सा बनने के लिए मनाना शुरू किया

Flipkart की बाजार हिस्सेदारी ऑफलाइन रिटेल में बढ़ रही है लेकिन पिछले कुछ सालों में इसकी रफ्तार सुस्त हुई है