करोड़पति बनाने वाले टॉप 5 Microcap Stocks
Moneycontrol News March 19, 2024
SEBI ने म्यूचुअल फंडों को अपने मिडकैप और स्मॉलकैप फंड की लिक्विडिटी का पता लगाने को कहा था
अगर शेयर बाजार में अचानक बड़ी गिरावट आती है तो मिडकैप और स्मॉलकैप फंडों को अपने 50% पोर्टफोलियो को बेचने में समय लगेगा
SEBI ने यह निर्देश इसलिए दिया था क्योंकि अचानक मार्केट गिरने पर निवेशक अपने पैसे निकालना शुरू कर सकते हैं
जिनके बाद में मल्टीबैगर बनने की संभावना होती है. इन्हें काफी रिसर्च के बाद सेलेक्ट किया जाता है
ये स्मॉलकैप फंड के पोर्टफोलियो में शामिल छोटी 20 फीसदी कंपनियों के शेयर हैं
ऐसे माइक्रोकैप स्टॉक्स हैं, जो कम से कम तीन स्मॉलकैप स्कीमों के पोर्टफोलियो में शामिल हैं
इस स्टॉक ने 1 साल में 37 फीसदी रिटर्न दिया है. इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 14,764 करोड़ रुपये है
Lakshmi Machine Works
इस स्टॉक में कोटक स्मॉलकैप ने 0.9 फीसदी निवेश किया है. SBI स्मॉलकैप का निवेश 1% है
Hawkins Cookers
यूनियन स्मॉलकैप ने इस कंपनी के स्टॉक में निवेश किया है. इस स्टॉक में निप्पॉन इंडिया स्मॉलकैप की 1.1% हिस्सेदारी है
Elantas Beck India
इस स्टॉक में तीन स्मॉलकैप फंडों ने निवेश किया है. DSP स्मॉलकैप ने 1.8%, HDFC स्मॉलकैप ने 0.4% और Kotak स्मॉलकैप ने 1% निवेश किया है
Nilkamal
इस स्टॉक ने एक साल में 22 फीसदी रिटर्न दिया है. इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 5,252 करोड़ रुपये है
ICRA