आ गई स्कीम सस्ता सोना पाने की!
अगर आप सोना में निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए एक शानदार मौका है
RBI ने Sovereign Gold Bond Scheme की अगली तारीख तय कर दी है
इस स्कीम के तहत सरकार मार्केट रेट से कम दाम पर सोना बेचती है. ये बॉन्ड हमेशा नहीं मिलते हैं
इसके लिए सरकार समय-समय पर तारीख निकालती है. इस बार SBG स्कीम की सीरीज 12 फरवरी को
सब्सक्रिप्शन
के लिए खुल रहा है
इस दिन से इस स्कीम के तहत बॉन्ड खरीदे जा सकते हैं. इससे कम कीमत पर सोना खरीदा जा सकता है
SGB
RBI
की स्कीम है. इसकी शुरुआत नवंबर 2015 में की गई थी
इस योजना के तहत 24 कैरेट यानी 99.9% शुद्ध सोना में निवेश किया जा सकता है
SGB में NSE, BSE, पोस्ट ऑफिस और कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के जरिए निवेश किया जा सकता है
SGB स्कीम के तहत निवेश करने की अवधि भी तय की गई है. इसमें 8 साल के लिए निवेश किया जा सकता है
इस स्कीम के तहत निवेश करने पर सालाना 2.5% का ब्याज मिलता है
ब्याज को 6 महीने के आधार पर कस्टमर्स के खाते में ट्रांसफर किया जाता है