सीनियर सिटीजन के लिए खजाने से कम नहीं इन बैंकों की FD

सीनियर सिटीजन अपने लिए निवेश के ऐसे ऑप्शन तलाशते हैं जिसमें उनका पैसा सुरक्षित रहे और रिटर्न भी मिलता रहे

यहां उन बैंकों के बारे में बता रहे हैं जो FD पर सीनियर सिटीजन को ज्यादा ब्याज दे रहे हैं

HDFC बैंक सीनियर सिटीजन को एक साल से 15 महीने की एफडी पर 7.10% ब्याज देता है

HDFC Bank

इस बैंक में एक साल से अधिक अवधि की FD पर ब्याज दर 7.1 से 7.75% के बीच है

ICICI बैंक FD पर 7 से 7.25% तक ब्याज देता है. एक साल से 15 महीने के लिए ब्याज 7.25% है

ICICI Bank

SBI बैंक FD पर 7.3 से 7.5% तक का ब्याज ऑफर कर रहा है 

SBI Bank

बैंक ऑफ बड़ौदा 7.35 प्रतिशत से 7.75 प्रतिशत का ब्याज ऑफर कर रहा है

Bank of Baroda

बैंक बड़ौदा तिरंगा प्लस FD पर 7.65 प्रतिशत का ब्याज ऑफर कर रहा है

बैंक 6.7 से 7.8% का ब्याज ऑफर कर रहा है. बैंक एक साल की FD पर 7.6% का ब्याज दे रहा है

Kotak Mahindra Bank

यह बैंक दो साल से कम की FD पर ब्याज दर 7.8% है