रिटायरमेंट के बाद पैसों की नहीं होगी कमी, इस स्कीम्स से 

Moneycontrol News May 15, 2024

By Roopali Sharma

अगर आप निवेश करने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए खास हो सकती है

इस समय म्युचुअल फंड में निवेश करना काफी अच्छा माना जाता है. इनमें निवेश करना इसलिए अच्छा माना जाता है क्यों कि इसमें अच्छा खासा रिटर्न मिलता है

इस कड़ी में Baroda BNP Paribas ने रिटायरमेंट फंड जारी किया है. जो एक NFO है

इस म्युचुअल फंड में निवेश करके आप रिटायरमेंट के लिए एक बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं.  इस फंड में निवेश करने की आखिरी तारीख 22 मई है

SEBI के मुताबिक म्युचुअल फंड खरीदने पर 0.005 फीसदी स्टाम्प ड्यूटी देनी होती है

इसको कंपनी ने पहली बार लॉन्च किया है. ये बिल्कुल IPO की तरह ही है

Baroda BNP Paribas में दो कंपनियां का ज्वाइंट कार्यक्रम है. इसमें बैंक ऑफ बड़ोदा और BNP शामिल हैं

इस फंड में आप 1 हजार रुपये से भी निवेश कर सकते हैं.. अगर SIP के द्वारा निवेश करना है तो इसकी शुरुआत 500 रुपये से कर सकते हैं

निवेशक रिटायरमेंट के बाद रेगुलर कैश फ्लो पाने के लिए SWP का ऑप्शन चुन सकते हैं