Investment Tips: महज 500 Rs का निवेश, बना सकता है आपको करोड़पति जानिए कैसे?

500 रूपये की बचत भी हाउस वाइफ को मुनाफा दिला सकती हैं 

Money Compounding से छोटी बचत को भी बड़े मुनाफे में बदल सकते हैं

निवेश की जब भी बात होती है, तो लोगों को लगता है कि किसी बड़ी राशि को इन्‍वेस्‍ट करने की बात हो रही है

लेकिन ये जरूरी नहीं कि आप बड़ा पैसा ही निवेश करें

आप अपनी आमदनी के हिसाब से कुछ भी निवेश कर सकते हैं. जरूरी ये है कि आप इस निवेश को लंबे समय तक जारी रखें

ऐसी तमाम स्‍कीम्‍स हैं जिसमें सिर्फ 500 रुपए से भी आप निवेश की शुरुआत कर सकते हैं

इससे लाखों रुपए का फंड तैयार कर सकते हैं. यहां जानिए कुछ ऐसी ही स्‍कीम्‍स के बारे में

SIP के जरिए आप म्‍यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं

SIP & Mutual Fund

SIP में 12% का रिटर्न मिल जाता है.  ऐसे में लॉन्‍ग टाइम में लोग अच्‍छा खासा मुनाफा कमा लेते हैं

आप सुरक्षित निवेश चाहते हैं तो सेविंग बैंक आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है

Saving Bank

बचत खाते की ब्याज दरें 3.5% से 7% प्रति वर्ष तक होती हैं

पोस्‍ट ऑफिस RD भी इसका बेहतर विकल्‍प है. पोस्‍ट ऑफिस RD 5 साल के लिए होती है

Post Office RD

इस पर 6.7% के हिसाब से ब्‍याज मिल रहा है. पोस्‍ट ऑफिस RD में आप 100 रुपए से निवेश शुरू कर सकते हैं

ये स्‍कीम बेटियों के भविष्‍य को सुरक्षित करने के लिए सरकार की तरफ से चलाई गई योजना है

SSY 

इस स्‍कीम में 8.2% के हिसाब से ब्‍याज मिलता है. 15 सालों तक निवेश करना होता है

आज के समय में इन्‍वेस्‍टमेंट के कई ऑप्‍शन होने के बावजूद भी FD पर ही भरोसा  किया जाता है 

Fixed Deposit

सभी FD स्‍कीम्‍स पर वरिष्‍ठ नागरिकों को .50 प्रतिशत ज्‍यादा ब्‍याज मिलता है