Investment Tips:
50:30:20 के फार्मूला पर फाइनेंशियल प्लानिंग करें
Middle Class की हमेशा शिकायत रहती है कि वह अपने और परिवार के भविष्य की जरूतरों के लिए सही तरीके से बचत नहीं कर पा रहे है
अगर आप भी उन लोगों में शामिल हैं जो भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के निवेश करना चाहते हैं तो चिंता करने की जरूरत नहीं है
अगर आपकी सैलरी 30 से 50 हजार रुपये मंथली है तो हम आपको वित्तीय प्लानिंग के साथ इनवेस्टमेंट की सटीक जानकारी दे रहे हैं
साथ ही यह भी बता रहे हैं कि आपको कम से कितने रुपया का बचत प्रति महीना करना चाहिए
50:30:20 के फार्मूला का मतलब आपकी सैलरी का 50% बेसिक खर्चो पर 30% इंटरटेमेंट पर और 20% सेविंग पर
अगर आप PPF में अपनी सैलरी का 2 से 3% निवेश करते हैं तो आयकर की धारा 80C के तहत 1.5 लाख रुपये की छूट ले सकते हैं
Public Provident Fund
वर्तमान में 7.1% की दर से ब्याज मिल रहा है वहीं, इस स्कीम पर आयकर छूट मिलती है
ELSS शानदार निवेश स्कीम है. इस स्कीम में आपकी सैलरी का 5% तक इक्विटी में निवेश किया जाता है, जिसके चलते अच्छा रिटर्न मिलता है
Equity Linked Saving
आप SIP के जरिये अपनी सैलरी का 5 % लॉन्ग टर्म निवेश करते हैं तो आपको अच्छा रिटर्न मिलेगा
Mutual Fund
अगर आप बिल्कुल जोखिम लेना नहीं चाहते हैं तो FD में निवेश कर सकते हैं. पांच साल के FD पर टैक्स छूट भी मिलती है
Fixed Deposits
बैंकों ने FD पर ब्याज बढ़ाना शुरू किया है. आने वाले दिनों में इस पर भी आपको 6 से 8% का रिटर्न मिलना शुरू हो सकता है
इमरजेंसी फंड
आपके कम से कम 5 से 6 महीने के सैलरी के बराबर होना चाहिए. इससे आपको बुरे वक्त से निपटने में मदद मिलेगी
Emergency Fund