Investment Tips: महिलाएं भी बन सकती हैं धनवान, अपनाएं ये हिट फॉर्मूला
यदि आप 30 या इससे अधिक उम्र की महिला हैं और अब तक आपने कभी निवेश नहीं किया है
लेकिन अब अगर आप निवेश शुरू करना चाहते हैं तो इन स्टेप बाय स्टेप गाइड को फॉलो करके निवेश शुरू कर सकते हैं
यदि आप सैलरी का पैसा-पैसा खर्च कर डालती हैं तो सबसे पहले तो बचत की शुरुआत करें
Habit Of Saving
सबका हिसाब रखें कि कितना पैसा एक महीने में आया और आपने कुल कितना पैसा खर्च किया, किन वस्तुओं और सेवाओं पर खर्च किया
अगर आप नौकरी करते हैं तो टैक्स बचत के विकल्पों में निवेश करना शुरू कर दें. ऐसे कई निवेश विकल्प हैं जिनमें आपको आयकर अधिनियम के तहत निवेश शुरू करना चाहिए
Initial Investment Option
इनमें से कुछ योजनाएं सरकारी है जो लॉन्ग टर्म में अच्छा रिटर्न देती हैं
अगर आपके पास बेटी है तो बिना देर किए उसके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना में आप निवेश कर सकती हैं
Child Saving Schemes
इस योजना में मिनिमम बैलेंस 250 रुपये रखना है. जब बिटिया 18 साल की हो जाएगी तो कुल जमा रकम का 50% निकाल सकते हैं
आप सरकार की स्पेशल स्कीम महिला सम्मान बचत पत्र योजना में निवेश कर सकती हैं
Government Schemes
इसमें जमा की गई राशि पर 7.50 प्रतिशत की दर से कंपाउंडिंग इंट्रेस्ट मिलता है. मैच्योरिटी पीरियड 2 साल का है