ऐसी Tips जो आपके Investment को कभी डूबने नहीं देंगे!

by Roopali Sharma | SEP 20, 2024

सुपर स्टार इन्वेस्टर स्वर्गीय राकेश झुनझुनवाला ने स्टॉक मार्केट में  निवेशक करके धन कमाया. उनकी वेल्थ क्रिएट जर्नी किसी भी इन्वेस्टर के लिए प्रेरणा हो सकती है

झुनझुनवाला की इन्वेस्टमेंट जर्नी में कई ऐसे पॉइंट्स हैं, जो नए और अनुभवी दोनों तरह के निवेशकों के लिए सबक हो सकते हैं

झुनझुनवाला ने निवेश करते हुए कुछ नियमों का सख्ती से पालन किया. वह उनकी इन्वेस्टमेंट फिलॉसफी बन गई. उसके कुछ पॉइट्स यहां हैं

झुनझुनवाला लंबी अवधि के निवेश में विश्वास करते थे.  क्योंकि उन्होंने बाजार में उतार-चढ़ाव के दौरान अपने निवेश को बनाए रखा, समय के साथ महत्वपूर्ण लाभ प्राप्त किए

Long Term Investment

एक मजबूत प्रबंधन टीम वाले बिजनेस में निवेश करें, जिसका एक प्रूव ट्रैक रिकॉर्ड हो

Trust In Management

झुनझुनवाला  का कहना था कि बाजार का सम्मान करें. खुले दिमाग से रहें. जानें कि क्या दांव पर लगाना है. जानें कि कब नुकसान उठाना है. जिम्मेदार बनें

Practical In Market

असफलताएं जीवन का हिस्सा हैं. यदि आप असफल नहीं होते हैं तो आप नहीं सीखते हैं. यदि आप नहीं सीखते हैं तो आप कभी नहीं बदलेंगे

Learn From Mistakes

राकेश झुनझुनवाला की विरासत इन सिद्धांतों पर बनी है, जो निवेशकों का मार्गदर्शन और प्रेरणा देती रहेगी