Tata Group का ये मल्टीबैगर स्टॉक देगा जोरदार रिटर्न
Moneycontrol News June 13, 2024
By Roopali Sharma
दिग्गज टाटा ग्रुप की रिटेल कंपनी
Trent
का स्टॉक मल्टीबैगर शेयर बन चुका है. इस स्टॉक में मोमेंटम भी दिखाई दे रहा है
टाटा ग्रुप की रिटेल कंपनी
ये स्टॉक 5,000 के लेवल के ऊपर निकल चुका है और ब्रोकरेज हाउसेज की ओर से दिए गए लक्ष्य को हासिल कर चुका है
लक्ष्य को हासिल कर चुका
ये Tata Group का स्टॉक है. 5 साल में करीबन 11 गुना चढ़ चुका है. कंपनी का कारोबार मजबूत है और लगातार कंपनी ने अच्छी ग्रोथ दर्ज की है
कंपनी ने अच्छी ग्रोथ दर्ज की
कंपनी का अफोर्डेबल रिटेल स्टोर Zudio और प्रीमियम स्टोर Westside की पॉपुलैरिटी ने कंपनी को जबरदस्त सहारा मिला है
कंपनी का अफोर्डेबल रिटेल
स्टोर विस्तार के बाद भी कंपनी के मार्जिन में सुधार दर्ज हुआ है. Nuvama ने इसपर BUY की रेटिंग के साथ 5,365 का लक्ष्य रखा
BUY की रेटिंग
पिछले कुछ वर्षों में Competitive intensity बहुत तेजी से बढ़ी है. लगातार स्टोर विस्तार से कैपेक्स बढ़ सकता है
कैपेक्स बढ़ सकता है
इससे कंपनी के रिटर्न रेशियो पर असर पड़ेगा. साथ ही ये भी निगेटिव है कि स्टॉक ब्रोकरेज के सारे लक्ष्य से ऊपर जा चुका है
रिटर्न रेशियो पर असर पड़ेगा
ICICI Securities के वाइस प्रेसिडेंट जय ठक्कर ने कहा कि टेक्निकल चार्ट पर ट्रेंड पॉजिटिव है
ट्रेंड पॉजिटिव
इसी लेवल पर स्टॉक पहले कंसॉलिडेट कर रहा था.
स्टॉक अपट्रेंड में है
. अगर टारगेट की बात करें तो 5250 का लेवल रख सकते हैं
स्टॉक अपट्रेंड में है