Share India Securities के शेयर में निवेशकों को मिल सकता है जबरदस्त मुनाफा
Moneycontrol News June 12, 2024
By Roopali Sharma
फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर की कंपनी
शेयर इंडिया सिक्योरिटीज
ने स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट तय कर दिया है
शेयर इंडिया सिक्योरिटीज के शेयर
कंपनी 1:5 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट करने जा रही है, जिसके लिए रिकॉर्ड डेट 27 जून 2024 है. कंपनी के हर शेयर 5 टुकड़ों में बंट जाएंगे
कंपनी
स्टॉक स्प्लिट करने जा रही है
कंपनी ने इसके साथ ही डिविडेंड का ऐलान भी किया है. कंपनी के शेयरों में 11 जून को 0.07 फीसदी की मामूली गिरावट आई है
मामूली गिरावट आई
यह स्टॉक BSE पर 1516 रुपये के भाव पर बंद हुआ है. कंपनी का मार्केट कैप 5,955 करोड़ रुपये है
कंपनी का मार्केट कैप
शेयर इंडिया सिक्योरिटीज का 52 वीक हाई 2039.95 रुपये और 52 वीक लो लेवल 1163.45 रुपये प्रति शेयर है
कंपनी का
52 वीक हाई
इस पहले कंपनी ने एक्सचेंज को बताया था कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 5 टुकड़ों में बांटा जाएगा
5 टुकड़ों में बांटा जाएगा
पिछले एक साल में इसने 17% का रिटर्न दिया है. इतना ही नहीं, पिछले 4 सालों में इसके
निवेशकों को 2180% का बंपर मुनाफा हुआ है
बंपर मुनाफा हुआ है
कंपनी ने तिमाही में 116 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, जो कि 2023 में 107 करोड़ रुपये से 8.3% अधिक है
नेट प्रॉफिट