by Roopali Sharma | SEP 09, 2024
रियल एस्टेट कंपनी अर्केड डेवलपर्स लिमिटेड का IPO 16 सितंबर को खुलने वाला है. कंपनी का इरादा इसके जरिए 410 करोड़ रुपये जुटाने का है
निवेशकों के पास इस आईपीओ में 19 सितंबर तक निवेश का मौका रहेगा. वहीं, एंकर निवेशकों के लिए बोली 13 सितंबर को एक दिन के लिए खुलेगी
इस IPO के तहत केवल फ्रेश इक्विटी शेयर जारी होंगे और इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए कोई बिक्री नहीं होगी
इस इश्यू से मिलने वाली राशि का इस्तेमाल कंपनी की मौजूदा और आने वाली परियोजनाओं के विकास और भविष्य की रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स के अधिग्रहण के लिए किया जाएगा
अर्केड डेवलपर्स एक तेजी से बढ़ती रियल एस्टेट डेवलपमेंट कंपनी है जिसकी मुंबई में अच्छी-खासी मौजूदगी है
31 जुलाई 2023 तक इसने 18 लाख वर्ग फीट रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी विकसित की है, जिसमें पार्टनरशिप एंटिटी के माध्यम से भी शामिल है जिसमें अर्केड की मेजोरिटी स्टेक है
2017 से लेकर 2023 की पहली तिमाही तक, कंपनी ने मुंबई और आसपास के इलाकों में 1040 से ज्यादा घर लॉन्च किए और 792 घर बेचे हैं
वित्त वर्ष 2023, 2022 और 2021 में अर्केड डेवलपर का रेवेन्यू 224.01 करोड़ रुपये, 237.18 करोड़ रुपये और 113.18 करोड़ रुपये रहा
कंपनी के इस IPO के लिए यूनिस्टोन कैपिटल अकेला बुक-रनिंग लीड मैनेजर है. कंपनी के शेयर BSE और NSE दोनों शेयर बाजारों में लिस्टेड होंगे