4 मार्च से शुरू हो रहा सप्ताह IPO के लिहाज से काफी गुलजार रहने वाला है. नए सप्ताह में 8 नए IPO खुलने जा रहे हैं
आइए जानते हैं नए ओपन हो रहे IPO और लिस्ट होने वाली कंपनियों की डिटेल
यह इश्यू 20.40 करोड़ रुपये का है. इसकी ओपनिंग 4 मार्च को होगी और क्लोजिंग 6 मार्च को
VR Infraspace IPO
प्राइस बैंड 85 रुपये प्रति शेयर है, जबकि मिनिमम लॉट साइज 1600 शेयरों का है. शेयरों की लिस्टिंग 12 मार्च को NSE SME पर होगी
इस इश्यू से 51.82 करोड़ रुपये जुटाने का है. IPO 5 मार्च को खुलकर 7 मार्च को क्लोज होगा प्राइस बैंड 136-143 रुपये प्रति शेयर है
Sona Machinery IPO
यह IPO 4 मार्च को खुलेगा और 6 मार्च को क्लोज होगा. कंपनी का इरादा 423.56 करोड़ रुपये जुटाना है, प्राइस बैंड 270-288 रुपये प्रति शेयर रखा गया है
RK Swamy IPO
650 करोड़ रुपये के इस इश्यू की ओपनिंग 6 मार्च को और क्लोजिंग 11 मार्च को होगी. कंपनी ने प्राइस बैंड 381-401 रुपये प्रति शेयर रखा है
Gopal Snacks IPO
6 मार्च को ओपन हो रहा यह 11 मार्च तक चलेगा. कंपनी का शेयर की लिस्टिंग NSE SME पर 14 मार्च को हो सकती है
Shree Karni Fabcom IPO
गोल्ड और डायमंड ज्वैलरी की थोक बिक्री करने वाली कंपनी अपना 5.50 करोड़ रुपये का IPO ला रही है
Koura Fine Diamond
251.19 करोड़ रुपये के इस इश्यू के लिए प्राइस बैंड 210-221 रुपये प्रति शेयर है. IPO 5 मार्च को खुलकर 7 मार्च को क्लोज होगा
JG Chemicals IPO
38.23 करोड़ रुपये के इस इश्यू की ओपनिंग 7 मार्च को और क्लोजिंग 12 मार्च को होगी. शेयरों की लिस्टिंग BSE SME पर 15 मार्च को हो सकती है
Pune E-Stock Broking
65.88 करोड़ रुपये का यह 29 फरवरी को खुला था और 4 मार्च को क्लोज होगा. शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 7 मार्च को हो सकती है
M.V.K. Agro Food IPO
224 करोड़ रुपये का यह इश्यू भी 29 फरवरी को खुला था और 4 मार्च को क्लोज होगा. प्राइस बैंड 26-28 रुपये प्रति शेयर है
Mukka Proteins IPO
शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली कंपनियों की बात करें तो मेनबोर्ड सेगमेंट में Exicom Tele- Systems और Platinum Industries के शेयर 5 मार्च को BSE और NSE पर लिस्ट होंगे