पत्रकार से बनी IPS, अब लेडी सिंघम नाम से जानी जाती हैं प्रीति चंद्रा

राजस्थान की साना देवी IPS प्रीति चंद्रा की मां जो खुद कभी स्कूल नहीं गईं.

लेकिन अपने बच्चों को पढ़ने के लिए खूब प्रेरित किया. 

IPS प्रीति चंद्रा की मां का हमेशा मानना था कि जीवन में कुछ करना है. 

कभी कलम नहीं उठाया लेकिन शिक्षा की अहमियत को जानती थीं. 

प्रीति चंद्रा की पढ़ाई गांव के सरकारी स्कूल से पूरी हुई. 

इसके बाद पत्रकारिता के क्षेत्र में हाथ आजमाया. 

पत्रकार रहते हुए उन्होंने UPSC परीक्षा की तैयारी करना शुरू कर दिया. 

प्रीति ने अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा क्लियर कर ली. 

प्रीति चंद्रा ने साल 2008 में UPSC पास कर IPS बन गईं.

IPS बनने के बाद प्रीति चंद्रा की पहली पोस्टिंग राजस्थान के अलवर में SSP पद पर हुई.

आज एक मां के प्रयास की वजह से प्रीति चंद्रा एक IPS के रूप में सेवा में लगी हुई हैं.