IRCTC के शेयर इस महीने 22 फीसदी मजबूत

IRCTC के शेयर इस महीने 22 फीसदी मजबूत

ऑनलाइन रेलवे टिकट और कैटरिंग सर्विसेज Provided कराने वाली IRCTC के शेयर इस महीने 22 फीसदी मजबूत हुए हैं

कंपनी ने 11 जोड़ी वंदे भारत और 18 नए स्टैटिक कैटरिंग यूनिट्स जोड़े हैं जिससे इसकी ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा

रेलवे की हॉस्पैटिलिटी और टूरिज्म IRCTC अब रेलवे के बाहर भी विस्तार कर रही है

 इसने कैटरिंग सर्विसेज के लिए BSF, कोलकाता के इंडियन मैरिटाइम यूनिवर्सिटी और गुवाहाटी के कॉटन यूनिवर्सिटी के साथ MoU साइन कर लिए हैं

इन सबका शेयरों पर भी पॉजिटिव असर दिखेगा. फिलहाल BSE पर यह 860.95 रुपये के भाव पर है

IRCTC के शेयर 29 मार्च 2023 को एक साल के निचले स्तर 557.15 रुपये पर थे

इस लेवल से करीब 9 महीने में यह 64% से अधिक उछलकर 19 दिसंबर 2023 को 916.35 रुपये पर पहुंच गया. यह इसके शेयरों का एक साल का हाई है

टेक्निकल चार्ट पर बात करें तो ICICI डायरेक्ट के मुताबिक इसके शेयरों के लिए पहला रेजिस्टेंस 880.6, फिर 900.2 और फिर 913.6 पर है

 इस टारगेट के हिसाब से मौजूदा लेवल से यह 16 फीसदी से अधिक उछल सकता है