ऐसा क्या है IRCTC की थाली में जो हो रही है वायरल

ऐसा क्या है IRCTC की थाली में जो हो रही है वायरल

ट्रेनों के भीतर खाने-पीने की गुणवत्ता को लेकर अक्सर सवाल उठाए जाते है

देश की पहली सेमी हाईस्पीड वंदेभारत ट्रेन में खाने की थाली की एक तस्वीर वायरल हो रही है

इस तस्वीर में वंदेभारत ट्रेन के उद्घाटन और उसके बाद के दिनों में सफर के दौरान ट्रेन में परोसी गई थाली की दो तस्वीरें ली गई हैं

इन दोनों तस्वीरों में साफ दिखता है कि वेंडर ने किस तरह खाने की गुणवत्ता गिरा दी

सोशल मीडिया पर एक यात्री ने मडगांव-मुंबई के बीच चलने वाली वंदेभारत ट्रेन की थाली की तस्वीर डाली है

इस तस्वीर के बहाने हम आपको नॉर्मल मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में परोसी जानी वाली थाली के बारे में बताते हैं

इन ट्रेनों में आईआरसीटीसी खाने-पीने की सेवाएं उपलब्ध करवाती है यह भारतीय रेलवे की एक सहायक कंपनी है

IRCTC ट्रेनों में खाने की चीजों की पूरी रेट लिस्ट और उसमें मिलने वाली चीजों की क्वालिटी और क्वांटिटी के बारे में जानकारी दी है

ऐसे में हम आपको खाने के बारे मे बताते हैं IRCTC अलग-अलग तरह की थाली 80 से 130 रुपये में उपलब्ध करवाती है

मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में परोसी जानी वाली 80 रुपये की थाली दो तरह की होती है थाली में आपको प्लेन चावल,रोटी, दाल,सीजनल मिक्स वेज,दही, आचार और डिस्पोजल स्पून होता है

IRCTC 90 रुपये में अंडे के साथ स्टैंडर्ड नॉनवेज थाली उपलब्ध करवाती है

यात्रियों की अक्सर यही शिकायत रहती है कि थाली में चिकेन की क्वांटिटी काफी कम थी

 ऐसे में आपको जानना चाहिए कि आपको नियमानुसार 60 ग्राम बोनलेस चिकेन परोसने का निर्देश है

इसी तरह आईआरसीटीसी ने खाने-पीने की हर चीज की कीमत, क्वालिटी और क्वांटिटी तय कर रखी है

रेल नीर पानी के एक लीटर बोतल की कीमत 15 रुपये तय है