जानिए क्यों बढ़ रही है IREDA के शेयर की कीमत?

Moneycontrol News July 03, 2024

By Roopali Sharma

सरकारी कंपनी इंडियन रेन्यूवेबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (Indian Renewable Energy Development Agency) के शेयर में तेजी का सिलसिला जारी है 

इंडियन रेन्यूवेबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी के शेयर

2 जुलाई को इसमें 6 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया और ये अपने 52 वीक के हाई लेवल के करीब पहुंच गया 

52 वीक के हाई लेवल

इस कंपनी का शेयर बेहद ही कम समय में अपने निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है और छह महीने में ही पैसा डबल कर दिया है

मल्टीबैगर साबित हुआ

एक्सपर्ट भी इसको लेकर बुलिश हैं और उन्होंने इस शेयर को नया टारगेट दिया है. इसके साथ ही ब्रोकरेज हाउस ICICI डायरेक्ट की रिपोर्ट ने निवेशकों को इरेडा के शेयर को खरीदने की सलाह दी है

स्टॉक को खरीदने की सलाह

स्टॉक 197 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ था और मार्केट क्लोज होने पर 6.57 फीसदी चढ़कर 209 रुपये पर क्लोज हुआ. बाजार में इस शेयर में तूफानी तेजी देखने को मिली है 

शेयर में तूफानी तेजी देखने को मिली

इरेडा शेयर का भाव पिछले 3 महीने में ही 40 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है. वहीं पिछले एक महीने में इसकी कीमत में करीब 9 फीसदी का उछाल आ चुका है

इरेडा शेयर का भाव

IREDA Target Price की बात करें, तो शेयर में तेजी के चलते मार्केट एक्सपर्ट्स की शेयर को लेकर बुलिश नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज हाउस ने इसे Buy Rating दे दी

एक्सपर्ट्स ने दिया है ये टारगेट 

इरेडा रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट के लिए फाइनेंसिंग का काम करती है. कंपनी में 72 फीसदी हिस्सेदारी भारत सरकार की है

भारत सरकार की 72% हिस्सेदारी 

इसी साल केंद्र सरकार ने 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने के लक्ष्य के  साथ प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना को लॉन्च किया है जिसका इरेडा को फायदा हो सकता है

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना