बारिश में AC चलाना सेफ है या होता है खतरा?
AC की कूलिंग का मुकाबला किसी और से नहीं किया जा सकता.
मानसून में ये सवाल रहता है कि क्या बरसात में AC चलाना सही है?
बारिश आपके एसी यूनिट के लिए हानिकारक नहीं है.
थोड़ी सी बारिश AC के लिए कई मायनों में काफी अच्छी रहती है.
बारिश AC आउटडोर में अटके हु
ए
कचरे को साफ करने का काम करती है.
ये ध्यान देना होगा कि बारिश में यूनिट के चारों ओर पानी जमा न होने पाए.
ऐसा इसलिए क्योंकि इससे करंट आने का खतरा हो सकता है.
बारिश के मौसम में उमस बढ़ती है जिसमें AC बेहतर तरीके से काम करता है.
AC की हवा कमरे को काफी आरामदायक बना देती है.
क्लिक
आपका WhatsApp कोई और तो नहीं चला रहा है.?