क्या 90 सेकेंड में हो जाता है प्यार

by SANJAY srivASTAVA, SEP 19, 2024

पहली नजर में प्यार होने में हमें केवल 90 सेकेंड्स लगते हैं

साइंस भी कहती है कि पहली नजर का प्यार 90 सेकेंड से 4 मिनट में हो जाता है

किसी को देखते ही ब्रेन में उत्तेजना होती है, भावना जोर पकड़ती है

इसलिए अक्सर इसे पहली नजर का प्यार कहते हैं

प्यार के इजहार और संबंध गहरा होने में जरूर समय लग सकता है

जब प्यार फील करते हैं तो शरीर में केमिकल लोचा भी होता है

फिर ब्रेन बताता है कि आपको इस मामले में आगे बढ़ना चाहिए या नहीं

हालांकि कई प्यार ये 90 सेकेंड वाला प्यार एकतरफा ज्यादा होता है

 वैसे सामने वाले की बॉडी लैंग्वेज बताती है कि वो भी प्यार में पड़ा या नहीं

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें