क्या सांप

दूध पीते हैं?

Rohit Jha/News

नागपंचमी, शिवरात्रि या सावन में सांप को दूध पिलाया जाता है

हिंदू धर्म में सांपों को देवता का दर्जा दिया गया है

स्वयं महादेव सर्प को अपने गले से लगा कर रखते हैं

लेकिन क्या वाकई में सांप दूध पीता है?

MP इंदौर जू के क्यूरेटर निहार परुलेकर ने इसकी जानकारी दी

उन्होंने बताया कि करतब दिखाने के लिए सांप को भूखा-प्यासा रखा जाता है

भूखे-प्यासे सांप को जब दूध मिलता है, तो वह इसे पी लेता है

फिर ये दूध सांप के फेफड़ों में घुस जाता है और उसे निमोनिया हो जाता है

निमोनिया होने पर सांप मर जाता है

इसके बावजूद, हम सभी अंधविश्वास में सांप को दूध चढ़ाते हैं

ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें