क्या खत्म होने वाली है एम्परर पेंगुइन की दुनिया? जानिए क्या है वजह

दुनिया के इंसान खुद का जीवन तो सरल बनाने में लगे हैं.

लेकिन, प्रकृति और जीव-जंतुओं के लिए कठिन कर रहे हैं.

इसका असर हम ग्लोबल वार्मिंग के प्रभावों के रूप में देख सकते हैं.

वैश्विक तापमान के लगातार बढ़ने की वजह से समुद्री बर्फ पिघलने लगी है.

इसका खतरा अब अंटार्कटिका के एम्परर पेंगुइन पर मंडरा रहा है.

पेंगुइन को लेकर ब्रिटिश अंटार्कटिक सर्वे (BAS) के वैज्ञानिकों ने एक बड़ा दावा किया है.

इनके मुताबिक, इस सदी के अंत तक 90 फीसदी एम्परर पेंगुइन खत्म हो जाएंगी.

क्योंकि, पेंगुइन ऐसे हालातों में प्रजनन करने में विफल हो रही हैं.

एक रिपोर्ट की मानें तो पिछले 4 साल में लगभग 30 प्रतिशत पेंगुइन समुद्री बर्फ के नुकसान से प्रभावित हुई हैं.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें