क्या फिल्मों वाला ‘टाइम ट्रेवल’ असल दुनिया में संभव? जानें क्या कहती है ये स्टडी

अगर फिल्मों वाला टाइम ट्रैवल रियल लाइफ में होने लगे तो क्या होगा?

लोग कितनी आसानी से भविष्य से भूत और भूत से भविष्य में जा सकते हैं.

लेकिन, ये थ्योरी रियल लाइफ में कहा तक फिट बैठती है कह पाना मुश्किल है.

इस बीच एक फिजिक्स स्टूडेंट जर्मेन टोबार की थ्योरी फिर चर्चा में है.

क्योंकि, टोबार की थ्योरी में  टाइम ट्रैवल को संभव बताया गया है.

“क्‍लासिकल डायनैमिक्स में अगर आप किसी विशेष समय में किसी सिस्टम की स्थिति जानते हैं, तो यह हमें सिस्टम का पूरा इतिहास बता सकता है."

जर्मेन टोबार की थ्योरी

हालांकि, टाइम ट्रैवल के बारे में वैज्ञानिकों के बीच मतभेद हमेशा रहा है.

कुछ इसे संभव मानते हैं तो कुछ इस परिभाषा को पूरी तरह से नकारते हैं.

लेकिन, भविष्य में AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की मदद से टाइम ट्रैवल  को संभव बताया जा रहा है.