किनके इशारों पर आतंक मचाता है हमास
फिलिस्तीन के चरमपंथी संगठन हमास का ग़ज़ा पर नियंत्रण है.
हमास के कई वरिष्ठ नेता मीडिया में चेहरा ढंके हुए नज़र आते हैं.
इस्माइल हनिया हमास के पॉलिटिकल ब्यूरो के प्रमुख थे और वे फ़लस्तीनी प्राधिकरण की दसवीं सरकार के प्रधानमंत्री थे.
मोहम्मद दीफ़ ने उन सुरंगों को बनाने की योजना बनाई जिससे हमास के लड़ाके ग़ज़ा से इसराइल में दाख़िल हुए.
मोहम्मद दीफ़ ने उन सुरंगों को बनाने की योजना बनाई जिससे हमास के लड़ाके ग़ज़ा से इसराइल में दाख़िल हुए.
अमेरिका ने सितंबर 2015 में याह्या सिनवार का नाम अपने अंतरराष्ट्रीय चरमपंथियों की काली सूची में डाला था.
अब्दुल्ला बरग़ूती ने डेटोनेटर बनाने के अलावा आलू से विस्फोटक उपकरण और विषाक्त पदार्थ भी बनाए हैं.
ख़ालिद मशाल हमास आंदोलन के संस्थापकों में से एक हैं.
हमास आंदोलन की स्थापना के छह महीने बाद ही महमूद ज़हार को इसराइल ने हिरासत में ले लिया था.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें