क्या है हमास? कैसे मिली इतनी 'ताकत'!
फिलिस्तीन के आकतंकी संगठन हमास और इजरायल के बीच जंग का बिगुल बज चुका है.
हमास ने 7 अक्टूबर की सुबह इजरायल की तरफ करीब 5000 रॉकेट दागने का दावा किया.
आकतंकी संगठन हमास का चीफ मोहम्मद दाइफ़ है और यह फिलिस्तीन का एक इस्लामिक चरपंथी संगठन है.
साल 1987 के जन-आंदोलन के दौरान शेख अहमद यासीन ने इस संगठन की नींव रखी थी.
हमास, इजरायल को देश के तौर पर मान्यता नहीं देता है और पूरे इलाके में एक इस्लामी राष्ट्र की स्थापना करना चाहता है.
कुछ रिपोर्ट्स में हमास के लड़ाकों की संख्या 50 हजार से अधिक बताई गई है.
हमास रॉकेट से लेकर मोर्टार और ड्रोन अटैक जैसी क्षमता से लैस है.
हमास को एलीट यूनिट को कोर्नेट गाइडेड एंटी टैंक मिसाइलों का उपयोग करते हुए भी देखा गया है.
इजरायल लगातार दावा करता रहा है कि हमास के पास हथियार बनाने की तकनीक ईरान से आई है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें