सुरंगों में
समुद्र का पानी
Rohit Jha/News
इजरायल अब गाजा
में मौजूद हमास
आतंकियों के खिलाफ नया प्लान बना रहा है
इजरायल अंडरग्राउंड
सुरंगों में समुद्र का नमकीन पानी भरने का प्लान बना रहा है
यह खुलासा वॉल स्ट्रीट जर्नल में प्रकाशित खबर के मुताबिक है
रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल ने पांच बड़े-बड़े पंप भूमध्यसागर के पास लगाए हैं
माना जा रहा है कि
अगले कुछ हफ्तों में सभी सुरंगों में समुद्री पानी से लबालब भरेगा
इजरायली सेना ने
अल-शाती रेफ्यूजी कैंप के उत्तर दिशा में पंप लगाए हैं
उनसे करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी पाइप बिछाई गई हैं
हर पंप के पास हजारों क्यूबिक मीटर पानी हर घंटे खींचने की ताकत है
इन पंपों के जरिए
हमास की करीब 800 सुरंगों में पानी भरा जाएगा
गाजा में मौजूद सुरंगों के जरिए हमास आतंकी गोरिल्ला वॉर करते थे
ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें
CNBC HINDI