नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को केरल के तिरुवनंतपुरम में विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र में भारत के पहले मानव अंतरिक्ष मिशन (Gaganyaan) के लिए चार पायलट के नामों की घोषणा की
ये पायलट हैं- ग्रुप कैप्टन P Balakrishnan Nair, अजीत कृष्णन, अंगद प्रताप और विंग कमांडर एस शुक्ला केरल पहुंचे
पीएम मोदी ने गगनयान मिशन की प्रगति की समीक्षा की और अंतरिक्ष में जाने वाले यात्रियों को 'अंतरिक्ष यात्री पंख' प्रदान किए
इस प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम सभी ऐतिहासिक सफर के साक्षी बन रहे हैं. अब से कुछ देर पहले देश पहली बार अपने 4 गगनयान यात्रियों से परिचित हुआ
प्रधानमंत्री ने कहा, "ये सिर्फ 4 नाम और 4 इंसान नहीं हैं, ये 140 करोड़ आकांक्षाओं को स्पेस में ले जाने वाली 4 शक्तियां हैं
40 साल के बाद कोई भारतीय अंतरिक्ष में जाने वाला है, लेकिन इस बार टाइम भी हमारा है, काउंटडाउन भी हमारा है और रॉकेट भी हमारा है
मोदी ने कहा कि मुझे ये जानकर बहुत अच्छा लगा कि गगनयान में इस्तेमाल होने वाले ज्यादातर उपकरण 'Made in India' है
गगनयान मिशन भारत का पहला ऐसा अंतरिक्ष मिशन है, जिसमें इंसान को अंतरिक्ष में भेजा जाएगा
गगनयान मिशन को 2024-2025 के बीच लॉन्च किया जाना है