मंदिर का खजाना
140KG सोना, 256KG चांदी
Rohit Jha/News
जब 46 साल पहले
पुरी जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार खुला था
इससे पहले भी
साल 1978 में रत्न भंडार के दरवाजे खोले गए थे
2018 में ओडिशा के
कानून मंत्री प्रताप जेना ने खजाने पर जानकारी दी थी
एक सवाल के जवाब
में बताया था कि जब 1978 में रत्न भंडार के दरवाजे खोले गए थे
तब करीब 140 किलो
सोने के गहने, 256 किलो चांदी के बर्तन मिले थे
पुरी मंदिर प्रशासन के मुताबिक इन आभूषणों में कीमती पत्थर जड़े थे
रत्न भंडार 2024 की वार्षिक रथ यात्रा के दौरान खोला जाए
समिति के सदस्यों ने बताया कि खजाने के अंदर कोई सांप नहीं मिले
रत्न भंडार के 2 कमरे
हैं- आंतरिक खजाना और बाहरी खजाना
बाहरी खजाने में सोने
से बने मुकुट, सोने के तीन हार (हरिदाकंठी माली) हैं
भगवान जगन्नाथ और बलभद्र के सोना से बने श्रीभुजा और श्रीपयार का भी उल्लेख
मंदिर के अंदर के
कमरे वाले खजाने में करीब 74 सोने के आभूषण हैं
सोने के आभूषणों का
वजन 100 तोला से अधिक है. सोने, हीरे, मूंगा और मोतियों से बनी प्लेटें हैं
इसके अलावा 140 से ज्यादा चांदी के आभूषण भी खजाने में रखे हुए हैं
ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें
CNBC HINDI