JP Power के कमजोर नतीजे ने दिया तगड़ा प्रॉफिट का झटका
By Roopali Sharma
Moneycontrol News May 31, 2024
गर्मी के मौसम में पावर सेक्टर के शेयरों की हालत भी पस्त है. बीते कुछ दिनों से गर्मी के बीच जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड के शेयर में गिरावट देखी जा रही है
इस शेयर ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. अभी इस शेयर की कीमत 19.14 रुपये पर है. वहीं, शेयर के 52 हफ्ते का हाई 23.99 रुपये है
इसी साल फरवरी महीने में शेयर ने इस भाव को टच किया था. मई 2023 में यह शेयर 5.72 रुपये के निचले स्तर तक आ गया था
जयप्रकाश पावर वेंचर्स के शेयर ने इस साल BSE पर 30% तक रिटर्न दिया है. वहीं, सालभर में पावर शेयर ने 230% का रिटर्न दिया है
साल 2007 में इस शेयर की कीमत 136 रुपये थी. ऐसे में यह शेयर अब तक 85% से ज्यादा टूट गया है
जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड देश में बिजली परियोजनाओं का विकास, Implementation and Operation करती है
मार्च तिमाही में जयप्रकाश पावर वेंचर्स का मुनाफा 588.79 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले इसी तिमाही में उसे 43.99 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था
मार्च 2024 की तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय बढ़कर 1,863.63 करोड़ रुपये हो गई. इसका प्रॉफिट बढ़कर 1,021.95 करोड़ रुपये हो गया