फोटोग्राफी और रील के लिए ये 8 मंजिला खूबसूरत बावड़ी है बेस्ट

जयपुर अपनी ऐतिहासिक इमारतों के लिए दुनियाभर में फेमस हैं. 

ऐसी ही एक है पन्ना मीना की बावड़ी, जो पर्यटकों की पहली पसंद है.  

इस बावड़ी की सुंदरता को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं.  

यह बावड़ी जयगढ़ और आमेर किले के बीच में स्थित है.  

इसका निर्माण 1 हजार साल पहले मीणाओं के राज के समय करवाया गया था.  

यह बावड़ी 200 फिट गहरी है, जिसका उपयोग पानी एकत्रित के लिए किया जाता था.   

यह बावड़ी चोकोर आकार में बनी हुई है, जो 8 मंजिला की है.  

इसमें 1800 सीढियां बनी है और यह बावड़ी 200 फिट गहरी है.  

यह स्थान फोटोग्राफी के लिए सबसे ज्यादा फेमस है.