राजाओं का भव्य श्मशान घाट, देखें तस्वीरें... 

जयपुर के गढ़गणेश पहाड़ी की तलहटी में राजाओं की इमारतें हैं.

यहां जयपुर के सभी राजा, महाराजाओं के मकबरे बने हुए हैं. 

पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र है गेटोर की छतरियां.

गेटोर की छतरियों को शाही श्मशान घाट भी कहा जाता है. 

जयपुर के राजाओं का दाह-संस्कार इसी स्थान पर किया जाता था.

उनकी याद में एक छतरियां बनवाई जाती थी.

छतरियों का निर्माण संगमरमर और बालुआ पत्थर से किया गया है.

छतरियां देखने के लिए भारतीय पर्यटकों के लिए 30 रुपये हैं.

वहीं विदेशी पर्यटकों के लिए 50 रुपये हैं.