ये भैंसा बना 3 हजार बच्चों का बाप, वजन 1 हजार KG 

जयपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग पशुपालन से जुड़े हुए हैं. 

जयपुर से 50 किलोमीटर दूर स्थित अभयपुरा गांव में एक किसान के पास एक भैंसा है, जिसकी चर्चा पूरे क्षेत्र में होती है.

अभयपुरा गांव के किसान कमलेश ने अपनी 30 भैंस के साथ एक भैंसा कालू पाल रखा है. 

यह भैंसा कालू नाम से प्रसिद्ध है. यह मुर्रा नस्ल का विशालकाय भैंसा है और इसके सीमन की भी डिमांड दूर दूर तक है. 

यह भैंसा हर रोज भैंसों को गुड न्यूज देता है और 2-3 बच्चों का पिता बनता है. 

गांव के एक मेले में बोली लगाने वालों ने कालू की किमत 15 लाख तक लगा दी थी. लेकिन, उसका मालिक तैयार नहीं है.

मुर्रा नस्ल के इस भैंसे की ऊंचाई 4 फुट 7 इंच का है और इसका वजन करीब 1000 किलो है. 

कालू के मालिक बताते हैं कालू उनके पास चार साल से है और अब तक कालू लगभग 3000 बच्चों का पिता बन गया है. 

कालू भैंसे के बारे में कमलेश बताते हैं की कालू बिल्कुल शांत स्वभाव का है इसकी डाइट का भी विशेष ध्यान रखना पड़ता है.