जयपुर में फेमस है माधोगढ़ का किला

राजस्थान को राजा रजवाड़ों का राज्य कहा जाता है.  

जयपुर से 45 किमी दूर माधोगढ़ का किला है. 

जिसका निर्माण 400 साल पहले राजा माधों सिंह ने किया था.

यह किला फूलों के पौधों की पृष्ठभूमि पर स्थित है.  

हाथी की पीठ के आकार की पहाड़ी पर बना हुआ है. 

वर्तमान में इस किले को शाही होटल में बदल दिया गया है.  

किले की छत से आसपास के गांवों का दृश्य देखने लायक है.

इस किले में आपको शानदार राजाशाही कमरे देखने को मिलेंगे. 

साथ ही देशी राजस्थानी खाने का आनंद मिल सकता है.