इस मंदिर में मिलेगी 87 भाषाओं में भगवद गीता... 

जयपुर अपने सुंदर मंदिरों के लिए पूरी दुनिया में फेमस हैं. 

जयपुर को छोटी काशी के रूप में जाना जाता हैं.  

यहां भगवान श्री कृष्ण अलग-अलग रूपों में विराजमान हैं. 

ऐसा ही जयपुर का श्री कृष्ण-बलराम मंदिर है.

जो जयपुर के भव्य मंदिरों में से एक हैं.  

यह मंदिर धार्मिक महत्व के लिए सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है. 

मंदिर में 87 भारतीय राज्यों और विदेशी भाषाओं की भगवत गीता रखी हैं. 

 जो युवाओं के जीवन में आध्यात्म का प्रकाश डालती है.  

यह मंदिर जयपुर के जगतपुरा इलाके के श्री हरे कृष्ण मार्ग पर है.