पहाड़ी पर बना यह किला घूमने के लिए है बेस्ट 

जयपुर शहर की पहचान यहां के सुंदर किले-महल से हैं. 

जयपुर से दूर-दूर तक कई सारे छोटे-बड़े किले महल बने हुए हैं.  

जहां इन्हें देखने लोग दूर-दूर से यहां तक पहुंचते हैं.  

ऐसा ही एक है अचरोल का किला जिसे अचलगढ़ किले के नाम से जानते है. 

अचरोल गांव आमेर के कछवाह वंश के राजाओं ने बसाया था. 

इस किले का निर्माण 1564 ई. में अचलदास ने करवाया था. 

यहां से प्रकृति का नजारा जबरदस्त दिखाई देता है. 

पत्थरीले और जंगल के रास्ते से ही किले कि चोटी तक पहुंचा जाता है. 

यहां प्राचीन समय का अचलेश्वर महादेव का मंदिर भी है.