जयपुर में इस जगह है दुनिया की सबसे बड़ी बावड़ी
जयपुर के जिले के आभानेरी गांव में स्थित चांदी बावड़ी जो दुनिया की सबसे बड़ी बावड़ी हैं.
जिसकी सुंदरता देखने के लिए दुनिया भर से यहां लोग आते हैं.
इस भव्य चांद बावड़ी का निर्माण 9वीं सदी में निकुम्भ राजवंश के राजा चाँद ने करवाया था.
इस बावड़ी का निर्माण भव्य रूम में पानी एकत्रित करने के लिए बनाया गया था.
साथ ही इस बावड़ी में 3500 पक्की सीढ़ियां बनी हुई है.
गर्मियों के दिनों में यहां का तापमान 7 डिग्री तक ठंडा रहता है.
यह बावड़ी 13 मजिला और 19.5 मीटर गहरी यह बावड़ी वर्गाकार के आकार में बनी हुई है.
यह बावड़ी इतनी गहरी हैं कि अगर इसमें कोई वस्तु गिर जाए तो वह वस्तु विलुप्त हो जाती है।
इस चांद बावड़ी को देखने के लिए 25 रूपये का टिकट लगता है.
खेती से कमाई करने के लिए छोड़ दी बैंक की नौकरी