आकाशगंगा में जेम्स वेब को मिला हैरान करने वाला नजारा, आप भी जानिए क्या है
हमारी आकाशगंगा कई रहस्यों से भरी हुई है.
इसको जानने और समझने के लिए नासा के पास एक पावरफुल टेलीस्कोप है.
इसका नाम जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (JWST) है.
इसकी मदद से फ्लोरिडा विश्वविद्यालय के एडम गिन्सबर्ग के नेतृत्व की टीम ने एक नई खोज की है.
दरअसल, टीम को आकाशगंगा में G0.253+0.016 नाम का एक बादल मिला है.
इस बादल में वैज्ञानिकों को बहुत अधिक मात्रा में बर्फ मिली है.
अत्यधिक घने होने की वजह से वैज्ञानिकों ने इसे द ब्रिक बताया है.
इनका अनुमान है कि ये ब्रिक तारों के निर्माण से पहले बनती है.
वैज्ञानिकों के मुताबिक, तारों के निर्माण को लेकर ये एक नई थ्योरी बन सकती है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें