JK Voting: जम्मू कश्मीर चुनाव के रंग!

by Roopali Sharma | SEP 18, 2024

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024  के पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है. 10 साल बाद जम्‍मू-कश्‍मीर के लोग मुख्‍यमंत्री चुनने के लिए मतदान कर रहे हैं

18 सितंबर को पहले फेज में 7 जिलों की कुल 24 विधानसभा सीटों पर  वोटिंग होनी है. फर्स्ट फेज की 24 में से 8 सीटें जम्मू डिवीजन और 16 सीटें Kashmir Valley में है

2014 के इलेक्शन में जम्मू-कश्मीर एक राज्य था. BJP और PDP की गठबंधन सरकार थी. लेकिन हम हालात बदल चुके हैं

पहले फेज में पुलवामा की 4 सीटों, शोपियां की 2, कुलगाम की 3, अनंतनाग की  7, रामबन की 2, किश्तवाड़ की 3 सीटों और डोडा जिले की 3 सीटों पर वोटिंग  होनी है

चुनाव आयोग के मुताबिक, पहले फेज में कुल 23,27,580 निर्वाचक मतदान करने के  लिए पात्र है. इनमें 11,76,462 पुरुष, 11,51,058 महिलाएं और 60 तृतीय लिंग  मतदाता हैं

जम्मू-कश्मीर में पहले फेज की वोटिंग में देशभर में रह रहे 35,000 से अधिक विस्थापित कश्मीरी पंडित 24 मतदान केंद्रों पर वोट डालने के पात्र हैं

जम्मू क्षेत्र के तीन जिलों और कश्मीर घाटी के चार जिलों में 24 सीटों पर  90 निर्दलीय सहित 219 उम्मीदवार मैदान में हैं. पंपोर सीट पर सबसे ज्यादा  कैंडिडेट हैं

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, 24 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान के लिए  3,276 मतदान केंद्र स्थापित किए हैं. शहरी क्षेत्रों में 302 और ग्रामीण  क्षेत्रों में 2,974 मतदान केंद्र हैं

कश्मीरी प्रवासियों के लिए दिल्ली, जम्मू और उधमपुर में स्पेशल पोलिंग बूथ बनाए गए हैं