J&K Election: जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद होंगे विधानसभा चुनाव!

Moneycontrol News August 23,  2024

By Roopali Sharma

जम्मू कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे

श्रीनगर में राहुल गांधी से मुलाकात के बाद नेशनल कांफ्रेंस के चीफ फारुक अब्दुल्ला ने इसका ऐलान किया

इस बैठक के बाद नेकां अध्यक्ष ने ऐलान किया कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) मिलकर सभी 90 विधानसभा सीटों  पर चुनाव लड़ेंगी 

बैठक के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा, हम और कांग्रेस एक साथ हैं. सीपीआई-एम भी हमारे साथ जुड़े हैं

अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा, मुझे पूरी उम्मीद है कि हमारे लोग भी हमारे साथ हैं. हमें पूरा भरोसा है कि हम यह चुनाव जीतेंगे

16 अगस्त को चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर व हरियाणा के लिए विधानसभा चुनाव  का एलान किया था. 90 विधानसभा सीटों वाले जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में  चुनाव होंगे

पहले चरण का चुनाव 18 सितंबर को होगा, दूसरे चरण का चुनाव 25 सितंबर और तीसरे चरण का चुनाव 1 अक्टूबर को होगा

वहीं, हरियाणा में एक ही चरण में सभी 90 सीटों पर चुनाव होंगे. चुनाव परिणाम 4 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे