श्रीराम पहनेंगे 51 तोले सोने का मुकुट, रामायण में भी जिक्र!
राजस्थान के कोटा जिले के रामधाम आश्रम में 51 तोले सोने के दो मुकुट बनाए गए हैं.
यह मुकुट भक्तमाल मंदिर में भगवान राम और सीता माता की देव प्रतिमाओं को अर्पित किए जाएंगे.
इन दोनों मुकुट को तैयार करवाने में करीब डेढ़ महीने का समय लगा है.
इसके लिए केकड़ी और जयपुर से कारीगरों को कोटा बुलाया गया था.
इनका आकार 1X1 फीट है.
इसमें 6 इंच की कलंगी और विशेष हीरा लगा है.
मुकुट में बनी कलाकृति की खास विशेषता है.
वनवास के बाद भगवान राम के राज्याभिषेक के मुकुट का हूबहू स्वरूप बनवाया गया है.
वाल्मीकि रामायण में भी चंद्रिका शैली के मुकुट का उल्लेख है.
अयोध्या में 24 नवंबर से भक्तमाल मंदिर में तीन दिवसीय आयोजन होगा.
25 नवंबर को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जानकी वल्लभ को मुकुट धारण करवाएंगे.
आपने खाएं है कभी ‘चाट ब्रेड’?