जापान में हुई ताबाही की देखें सैटेलाइट तस्वीरें, 800 फीट तक खिसक गई जमीन

Credit:X/@WxNB_

नए साल के दिन जापान में आए विनाशकारी भूकंप ने सभी को हिला दिया है.

इसकी विनाशक तस्वीरें आज भी कई लोगों के दिमाग से जा नहीं रही हैं.

इस बीच जापान को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है.

Credit:X/@WxNB_

दरअसल, भूकंप से जापान का समुद्री तट करीब 800 फीट तक खिसक गया है.

Credit:X/@WxNB_

लाइव साइंस की रिपोर्ट की मानें तो जापान में कई जगहों पर जमीन ऊपर उठ गई है.

Credit:X/@WxNB_

इसकी वजह से से कई बंदरगाह सूख गए हैं, क्योंकि पानी तटों से दूर हो गया है.

Credit:X/@WxNB_

इसका सबूत X यूजर नाहेल बेलघेर्ज द्वारा शेयर की गई सैटेलाइट तस्वीरों में साफ-साफ दिख रहा है. 

Credit:X/@WxNB_

भूकंप और सुनामी के बाद वहां की भौगोलिक स्थिति में बदलाव देखने को मिल रहा है.

Credit:X/@WxNB_

रिपोर्ट्स की मानें तो इस प्रक्रिया को Coseismic Coastal Uplift भी कहा जाता है.  

Credit:X/@WxNB_