जापान में तेजी से बढ़ रही मुस्लिम आबादी, क्या है इसकी वजह

जापान में इस समय कुल आबादी में से 2 लाख से ज्यादा लोग इस्लाम धर्म को मानने वाले हैं.

यहां एक दशक में ही मुसलमानों की संख्या दोगुनी हो गई है.

द इकॉनोमिस्ट की रिपोर्ट के अनुसार साल 2010 में यहां 1 लाख मुसलमान थे.

जापान में यह आंकड़ा साल 2020 में 2 लाख को पार कर गया.

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इसकी वजब बड़े स्तर पर हो रहा धर्म परिवर्तन है.

दावा किया जा रहा है कि जापान में 50 हजार से ज्यादा लोगों ने धर्म परिवर्तन किया है.

रिपोर्ट्स में कहा गया है कि आबादी बढ़ने के पीछे मुसलमानों और जापानियों के बीच इंटरकास्ट मैरिज भी एक बड़ी वजह है.

मुस्लिमों की आबादी बढ़ने से यहां मस्जिदों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है.

साल 1999 तक जापान में 15 मस्जिदें थी, लेकिन यह संख्या अब बढ़कर 130 हो गई है.