औषधीय गुणों से भरपूर है ये डबल साइज अंगूर
देश में कई तरह के अंगूर मिलते है.
इनमें काले, हरे और गुलाबी अंगूर होते है.
बाजार में सीजन के अनुसार अंगूर की वैरायटी आ रही है.
यह अंगूर भारत के कुछ इलाकों से बीकानेर के बाजार में आए है.
इनमे शाइन मस्कट अंगूर जापान की विकसित की गई किस्म है.
जो कुरकुरी और सुगंधित होती है और स्वाद में मीठी होती है.
यह अंगूर की अन्य किस्मों की तुलना में महंगा होता है.
इसमें विटामिन सी होता है, जो सूजन को कम करता है.
इसको बाजार में 550 से 600 रुपए किलो बेच रहे है.
करें ये काम, तुरंत होगी शादी!
करें ये काम, तुरंत होगी शादी!