जब मैदान पर
ही लड़ी नजरें...
जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन की लवस्टोरी फिल्मी है.
क्रिकेटर बुमराह ने स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन से शादी की है.
बुमराह ने एक इंटरव्यू में संजना के बारे में खुलकर बात की थी.
संजना ने IPL 2013 में जसप्रीत का इंटरव्यू लिया था.
जसप्रीत और संजना तब एकदूसरे को पहले घमंडी समझते थे.
बुमराह ने वर्ल्ड कप 2019 के दौरान संजना से बातचीत शुरू की.
दोनों जल्द ही दोस्त बन गए और चैटिंग के बाद डेटिंग शुरू हुई.
दोनों ने मार्च 2021 में शादी की. 2023 में संजना मां बनीं.
जसप्रीत और संजना ने अपने बेटे का नाम अंगद रखा है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें