शिमला-मनाली भी झारखंड की इस जगह के आगे फेल!

झारखंड के रामगढ़ जिले में स्थित पतरातू घाटी मन्त्रमुग्ध कर देने वाली एक पर्यटन स्थल है.

ये घाटी समुद्र तट से लगभग 1300 फिट ऊंचा है. जिस वजह से यह घूमने के लिए बहुत बढ़िया जगह है.

 पतरातू घाटी पर आकर आपको स्वर्ग जैसा अनुभव होगा. 

यहां आने के बाद आप मनाली और शिमला तक को भूल जाएंगे. 

यहा आपको दुर्लभ किस्म के प्रवासी पंछी भी आसानी से देखने को मिल जाएंगे. 

इस घाटी का निर्माण पहाड़ों को काट कर किया गया है. 

जिसकी घुमाउदार सड़के और हरे-भरे जंगल पर्यटको का मन मोह लेती है.

पतरातू घाटी पर अक्टूबर से मार्च तक का महीना घूमना सबसे अच्छा माना जाता है. 

काफी ऊंचाई पर होने के कारण यहा अच्छी ठंड भी लगती है.