PHOTOS देखकर हो जायेंगे कंफ्यूज! पूछेंगे शिमला है मनाली?

UTKARSH KUMAR

आज हम आपको झारखंड में एक ऐसे पर्यटन लोकेशन की जानकारी देने जा रहे हैं. जहां पहुंचने पर आप खुद कंफ्यूज हो जाएंगे कि यह कहीं शिमला या मनाली तो नहीं है.

ऊंची -ऊंची पहाड़ियां, खूबसूरत झरने, बड़े-बड़े पेड़ और मस्त मौसम आपको हिल स्टेशन का पूरा फील देगा.

झारखंड के लातेहार जिले में स्थित नेतरहाट एक पहाड़ी पर्यटन स्थल है. प्रकृति ने इसे बहुत ही खूबसूरती से संवारा है.

यहां पर लोग सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा देखने पहुंचते हैं. प्राकृतिक खूबसूरती से इसे छोटा नागपुर की 'रानी' के नाम से भी जाना जाता है.

नेतरहाट में स्थित लोध झरना लोगों को अपनी तरफ काफी आकर्षित करता है. यह झारखंड की सबसे ऊंची वाटरफॉल है. नेतरहाट से करीब 60 किलोमीटर दूर स्थित यह झरना बुरहा नदी के पास स्थित है.

नेतरहाट में मौजूद सनराइज प्वाइंट से लोग सुबह के समय में उगते हुए सूर्य का दृश्य अपने आंखों और कैमरें में कैद करते हैं.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें