मात्र 10 रुपये में खाएं घी और इलायची वाली जलेबी

इतिहासकारों का मानना है कि जलेबी ईरान की मिठाई है.

इसे वहां जिलूबिया कहा जाता था. 

करीब 500 साल पहले भारत आई जलेबी आज यहा की हो गई. 

हजारीबाग के विकास हरियाणवी जलेबी का स्वाद लाजावाब है.

दुकान संचालक विकास पिछले 2 साल से जलेबी बेच रहे हैं. 

इससे पहले वो चाय की दुकान चलाते थे.

उन्होंने जलेबी बनाना यूट्यूब से सीखा और दुकान खोल ली. 

यहां जलेबी 140 रुपये किलो व 10 रुपये की 4 मिलती है.

जलेबी को इलाइची और चीनी के चासनी से बनाया जाता है.