जन्माष्टमी के लिए यहां से लें भगवान की मूर्ति और झूला सेट

हमारे देश भारत में लोग भक्ति काफी भाव और लगन से करते है. 

आने वाले 7 सितंबर को देश भर में कृष्ण जन्माष्टमी मनाया जाएगा. 

भगवान कृष्ण कई लोगो के अराध्य होने के साथ घर के सदस्य भी मानते है.

जिस कारण यह पर्व और भी विशेष हो जाता है. 

कृष्ण जन्माष्टमी में पूजा अर्चना के साथ मटका फोड़ना और बच्चों को कृष्ण के रूप में सजाना काफी पसंद है.

कृष्ण जन्माष्टमी में पूजा अर्चना के लिए लोग घर में छोटी भगवान कृष्ण की मूर्ति, पालना, वस्त्र और अभूषण की खरीददारी करते है. 

इस जन्माष्टमी में उनके पास भगवान कृष्ण केकई प्रकार की मूर्ति व झूले कलेक्शन आए है. 

झूले के150 से अधिक डिज़ाइन दुकान में उपलब्ध है. 

साथ ही मूर्तियों के भी वैरिटी है. मूर्ति और झूले का सेट 100 रूपये से शुरू होता है.